Yogi Aadityanath ignored Swati Singh at World Environment Day event | वनइंडिया हिंदी

2017-06-05 4

It seems UP CM Yogi Aadityanath is still angry with Swati Singh over her inauguration of beer shop. An event was organized on Environment day where Yogi Aadityanath was present along with Swati Singh. But Swati Singh found sitting down on the chairs whereas Yogi did not took her name even once during the program.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुस्सा अबतक बरकरार है. दरअसल योगी आदित्यनाथ विश्व पर्यावरण दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जहाँ उन्होंने राज्य मंत्री स्वाति सिंह को नज़रअंदाज़ कर दिया. योगी आदित्यनाथ ने ना ही स्वाति का नाम लिया ना ही उन्हें मंच पर बुलाया. स्वाति सिंह से नाराज़ होने का कारण बीते दिनों उनके द्वारा एक बियर शॉप का उद्घाटन करना माना जा रहा है.